रायबरेली. समाजवादी पार्टी (सपा) से जुड़े कई नेताओं पर आयकर के छापेमारी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपी का चुनाव होने जा रहा है यहां पर अभी आईटी टीम आई है अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) वाले भी आएंगे.
अखिलेश यादव ने शनिवार को रायबरेली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही है. अभी आईटी टीम आई है अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) वाले भी आएंगे. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास पहले से जानकारी थी तो पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी. चुनाव से दो महीने पहले ये कार्रवाई हो रही है. जो कि दिखाता है कि आईटी और सीबीआई वाले भी चुनाव लड़ने आएंगे.” अखिलेश यादव ने कहा कि इसके पहले कांग्रेस भी लोगों को डराने के लिए के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करती रही है. वही रास्ते पर भाजपा भी चल रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को लगातार परेशनियां दी है. इस पार्टी ने दिक्कत, जिल्लत, किल्लत दी है. ठोको राज और बुलडोजर राज में ईज आफ क्राइम बहुत आगे है. आम जनता को सरकार ने अपमानित किया है. तीन नए किसान कानून लाए गए. जब वोट का डर सताया तभी कानून वापस भी हो गए. किसानों को जीप से कुचल दिया गया. जाचं रिपोर्ट सामने है.
उन्होंने कहा, “दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दोषियों पर बुलडोजर नहीं चला है. चुनाव आते ही धार्मिक चश्मा लगा लेते है. जनता परिवर्तन करेगी. जनता और पिछड़ो को भाजपा ने धोखा दिया है. निषादों के हक छिनने का काम इन्होंने किया हैं. यूपी में जैसे-जैसे भाजपा को अपनी हार सताएगी. वैसे बड़े-बड़े नेता इस ओर रूख करेगी. इनकम टैक्स वाले आएंगे. ईडी आएगी. इसके बावजूद साइकिल की रफ्तार कम नहीं होगी. चुनाव से पहले ही छापेमारी क्यों की जा रही है. कोई भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है. आजम खां पर कितने मुकदमें लगे है. किसानों पर कितने मुकदमें लगे है. यह कोई नया तरीका नहीं है. कांग्रेस का अगर पुराना इतिहास देखेंगे. इन्हें तरीकों से लोगों को डराते रहे हैं. वही रास्ते पर भाजपा भी चल रही है.”