मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार की सुबह बदमाशों ने नगर निगम के पार्षद को गोली मार दी. घटना उस समय हुई जब पार्षद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. घटना से सनसनी मची हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. हमलावर कौन है, उसकी तलाश की जा रही है.

दरअसल, थाना लाइनपार क्षेत्र ओवरब्रिज पर भाजपा पार्षद को टहलने से लौटने के दौरान किसी ने फायरिंग कर दी. तत्काल मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने उपचार को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने भी घटना की पूरी जानकारी ली. फिलहाल इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक और भड़काऊ नारा लगाने का आरोप, पुलिस ने वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान

बताया जा रहा है कि नगर निगम वार्ड नंबर 48 लेबर कालोनी क्षेत्र भाजपा पार्षद अलीम उर्फ भोला रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे. इसी दौरान लौटते समय ओवरब्रिज पर किसी ने फायरिंग की. इस दौरान पैर में गोली लगने व पेट को छूकर निकलने से घायल हो गया.

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस तत्काल उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेन्टर में लेकर आई, फिलहाल इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, घटना के पीछे क्या कारण था यह साफ नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें: फिरोजाबाद पटाखा फैक्ट्री विस्फोट अपडेट: गोदाम में विस्फोट से मलबे में तब्दील हुए कई मकान, 5 लोगों की मौत