लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में भाजपा सभी वर्गों को अपने पक्ष में लाने के लिए लगी हुई है. वहीं अब दलितों को रिझाने के लिए भी कोशिश की जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 100 दलितों के घर चाय पीयो और उन्हें समझाओ मतदान जाति के नाम पर नहीं होता.

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि मतदान पैसे और क्षेत्रवाद के नाम पर नहीं होता. दलितों को समझाओ मतदान राष्ट्रवाद के नाम होता है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने गांव में दलितों के घर जाएं और उनके साथ चाय पिएं. उन्हें समझाएं कि मतदान जातिवाद, क्षेत्रवाद और पैसे के नाम पर न करें बल्कि राष्ट्रवाद के नाम पर करें.