गोरखपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही है. जो लोग मंहगाई को कम करने की बात कहते थे, उन्होंने मंहगाई बढ़ाई है. युवाओं को नौकरी नहीं मिली है.

अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में विकास नहीं हुआ, यहां नाव का विकास हुआ। पूरा शहर बरसात के पानी से भरा हुआ था. उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता विकास देखने का इंतजार कर रही है. मैं यहां राज्य के विकास की अपील करने आया हूं. भाजपा को 2024 की चिंता नहीं बल्कि 2022 में लोगों के सवालों का जवाब देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे पर किया प्रदर्शन

बता दें कि समर्थकों के साथ- साथ आए सपा नेता और विधानसभा चुनाव में सीट के दावेदारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का दमखम के साथ स्वागत किया. भारी भीड़ के कारण विजय यात्रा रथ धीरे-धीरे करीब 25 मिनट में एयरफोर्स स्टेशन से रजही मोड़ तक पहुंचा. यहां पर करीब पांच मिनट रुककर अखिलेश यादव ने स्वागत में इकट्ठा भीड़ का अभिवादन किया.