लखनऊ. लखीमपुर मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फेसबुक के माध्यम से वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि आज उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि लखीमपुर खीरी केस में उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यवाई सिर्फ अपराधियो को सुरक्षित रखने के लिए की जा रही है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘लखीमपुर नरसंहार मामले में स्पष्ट है कि उप्र सरकार किसानों को कुचलने वालों के साथ खड़ी है. किसानों को कुचलने के मुख्य आरोपी के पिता (गृह राज्य मंत्री) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सरंक्षण प्राप्त है. माननीय उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी से साफ है कि न्याय के लिए स्वतंत्र जांच होनी जरुरी है.’
लखीमपुर नरसंहार मामले में स्पष्ट है कि उप्र सरकार किसानों को कुचलने वालों के साथ खड़ी है। किसानों को कुचलने के मुख्य आरोपी के पिता (गृह राज्य मंत्री) को @narendramodi जी का सरंक्षण प्राप्त है।
माननीय उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी से साफ है कि न्याय के लिए स्वतंत्र जांच होनी जरुरी है pic.twitter.com/YavugnR78R— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 8, 2021
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को लगाई फटकार, कहा- आरोपी को बचाने की हो रही कोशिश
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एक आरोपी को दो ओवरलैपिंग एफआईआर में लाभ दिया गया है. एक एफआईआर प्रदर्शनकारी किसानों को कार से कुचलने और दूसरा कथित लिंचिंग के मामले में है. शीर्ष अदालत ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लिंचिंग की प्राथमिकी में एकत्र किए गए सबूत एक विशेष आरोपी को बचाने के लिए एकत्र किए जा रहे थे.