लखनऊ. 5 फरवरी को मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में भाजपा ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में अब चंद्रभान पासवान VS अजीत प्रसाद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘जान मैं तुम्हारे साथ…’,युवक ने युवती के साथ कई बार बनाए शारीरिक संबंध, गर्भवती हुई तो…
बता दें कि सपा और भाजपा के बीच मिल्कीपुर सीट पर सीधी टक्कर देखने को मिलने वाली है. ये सीट भाजपा और सपा दोनों दलों के लिए सबसे अहम सीट मानी जा रही है. जहां एक ओर सपा इस सीट को फिर से जीतकर अपने झोली में डालना चाहती है. वहीं भाजपा लोकसभा चुनाव में इस सीट पर मिली हार का बदला लेने के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना चाह रही है.यही वजह है कि भाजपा ने इस सीट पर अपना पूरा दमखम लगा दिया है.
सपा ने अजीत प्रसाद पर लगाया है दांव
2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है.
इसे भी पढ़ें- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
2022 में भाजपा को मिली थी हार
सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें