लखनऊ. पूरा देश कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है. उत्तर प्रदेश में गंगा में बहती लाशों ने दिल दहला दिया. दफनाने के लिए जमीन नहीं बची थी तो जलाने के लिए लकड़ी की कमी हो गई थी. अभी कोरोना की दूसरी लहर से भारत उबरा नहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना तीसरी लहर को न्योता दे दिया. भाजपा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार में एक लाख लोगों को निमंत्रित किया है.

कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार का कार्यक्रम बुधवार की सुबह 10 बजे प्रारंभ हो गया, जो देर शाम तक चलेगा. पूरे आयोजन को अघोषित रूप से सरकारी जामा पहना देनेवाली भाजपा नेतृत्व का खुद कहना है कि इसमें एक लाख से अधिक लोग हिस्सा ले रहे हैं. सनातन परंपराओं के निर्वाहन के नाम पर एक बार फिर भाजपा की कुपमंडकतापूर्ण अवैज्ञानिक छवि यहां देखने को मिली. कोविड 19 प्रोटोकाल के उल्लंघन के नाम पर कानून का लगातार चाबूक चलानेवाली योगी-मोदी सरकार की नीति व नियति का फर्क यहां खूब देखने को मिला. भाजपा नेताओं के लिए ‘सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क है जरूरी’ के नारे त्रयोदशी संस्कार के कार्यक्रम में बेमतलब से रहे.

मृत्युभोज में राजस्थानी बूंदी लड्डू

कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार बुधवार को अलीगढ़ के अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में चल रहा है. इसमें प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा, संघ के दिग्गजों के साथ ही आसपास के जिलों के लोग शामिल हो रहे हैं. इन सभी के लिए 1400 कारीगर भोजन तैयार किया जा रहा है. 700 कारीगरों ने राजस्थानी बूंदी लड्डू बनाने का काम लगे हैं. जानकारी के अनुसार त्रयोदशी संस्कार में 80 हजार से एक लाख लोगों के लिए भोजन बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें – पूर्व CM कल्याण सिंह को सभी मंडलों में दी जाएगी श्रद्धांजलि, त्रयोदशी संस्कार में करीब एक लाख लोग करेंगे भोजन

केएमवी इंटर कॉलेज में बड़ा आयोजन

केएमवी इंटर कॉलेज में जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है. क्षेत्रीय जनता के लिए रामघाट रोड की ओर से प्रवेश द्वार बनाया गया. यहां छोटे-बड़े चार पंडाल लगाए गए. कॉलेज रोड की ओर से वीवीआईपी के पहुंचने की व्यवस्था की गई. छोटे मैदान में लगाए गए टेंट में वीवीआईपी अतिथियों के लिए खाना, स्टेज और 3 स्विच कॉटेज बनाए गए. खाने की जिम्मेदारी अलीगढ़ के एक कैटर्स को दी गई थी. यहां की भीड़ बहुत ही खौफनाक है. यह भीड़ देखने से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है.

Read more – LPG Prices Increased, Domestic LPG costs ₹25 More