लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि आज किसान खाद के लिए लाइन में लगा है. लेकिन भाजपा में आपस मे ही लड़ाई चल रही है. अगर सपा सत्ता में आई तो बीजेपी से बेहतर राशन पैकेट देगी. बटेश्वर में मेडिकल विवि बनेगा. यूपी की पुलिस लगातार अन्याय कर रही है. जनता को योग्य सरकार चाहिए योगी सरकार नहीं.

अखिलेश यादव ने बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में भाजपा जनता की रैली नहीं कर पा रही है. ये सरकारी रैलियां हो रही हैं. जिलाधिकारी को भीड़ लाने के लिए पैसे मांगने पड़ रहे हैं. सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर भीड़ इकट्ठा की जा रही है. भाजपा यूपी में जनता की नहीं बल्कि सरकारी रैलियां कर रही है. लोग परेशान हैं वो प्रदेश में योगी नहीं योग्य सरकार चाहते हैं.

अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकर पर सवाल उठाया. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, कहां हैं वो किसान जिनकी आय दोगुनी हुई. वो परियोजना से ज्यादा खर्च विज्ञापन पर करते हैं. वो कहते हैं कि युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं जबकि युवा बेरोजगार हैं. उनके वादे झूठे हैं.