लखनऊ. आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा सपा नेताओं के कई ठिकानों पर छापेमारी के ठीक एक दिन बाद सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब हार सता रही है. हार के डर से बीजेपी नेताओं को उतार रही है. बीजेपी अब कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है.

अखिलेश ने कहा कि हार के डर से भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. वहीं सपा प्रमुख ने लखीमपुर हिंसा को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मंत्री अजय मिश्र टेनी को सरकार क्यों बचा रही है? अजय मिश्र टेनी इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं? हमें अनुपयोगी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है.

सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में आज भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर छापेमारी जारी है. जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है. निषाद समाज के साथ भी वादाखिलाफी की गई है. अखिलेश ने सवाल किया कि सीएम आवास को गंगाजल से क्यों धुलवाया गया? गंगा सफाई के नामपर बीजेपी ने लूट की है.