विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में चर्चा, खर्च और पर्चा का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहता है। यही कारण है कि पक्ष हो या विपक्ष अपने खर्चे पर पर्चे(होर्डिंग्स) लगवाता है और उससे मीडिया में चर्चा बटोरता है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। जहां पर भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाए हुए है जिसमे की राहुल गांधी और अखिलेश यादव के तस्वीर लगाते हुए उनसे उनकी जाति पूछी जा रही है।

जातीय जनगणना को लेकर सियासत

आपको बता दें कि जातीय जनगणना की मांग लगातार विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी और अखिलेश यादव कर रहे थे। जिसको मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में इसको अमलीजामा पहनाकर मूल जनगणना नाम देते हुए जातीय जनगणना करवाने का फैसला दे दिया था। बस अब इसको लेकर यूपी की सियासत तल्ख हो गई है। इसी क्रम में भाजपा कार्यालय के बाहर एक बार फिर पोस्टर वार करके सपा और कांग्रेस नेता से जवाब मांगने की कोशिश की गई है।

READ MORE : योगी कैबिनेट की बैठक आज : युवाओं को नौकरी, न्यू पार्किंग पॉलिसी समेत वेतन समिति की सिफारिश पर लग सकती है मुहर

तो बताओ… कौन जात ?

दरअसल भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी द्वारा भाजपा कार्यालय के बाहर पोस्टर चस्पा किया गया है। पोस्टर में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता (नेता प्रतिपक्ष) राहुल गांधी के फोटो के साथ लिखा है।जातीय जनगणना की उठाई आवाज़, अब खुद पर आई बात तो बताओ! कौन जात ?