बलरामपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की उनके प्रतिद्वंद्वियों ने बेरहमी से हत्या कर दी, जिसमें पहले उन्हें धारदार हथियार से काटा और फिर उनके ऊपर एक ट्रैक्टर चलाकर कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा शुक्ला स्थानीय स्तर पर पार्टी के प्रधान प्रतिनिधि और संगठन सचिव थे. यह घटना सोमवार रात की है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शुक्ला की जितेंद्र पांडेय के साथ प्रतिद्वंद्विता थी, जिसके खिलाफ उन्होंने दिसंबर 2020 में पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को मैदान में उतारने को लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था. सोमवार की रात पांडे और उनके साथियों ने कृष्ण को अकेला देखा और उन्हें घेर लिया. शुक्ला के परिवार के सदस्यों ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने पहले उन पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर उसके ऊपर एक ट्रैक्टर चलाया. आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें – नाबालिग को कबूतर दिखाने के बहाने कुएं में धकेला, डूबने से मौत, दो किशोर गिरफ्तार
बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमंत कुटियाल ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी जितेंद्र पांडे और उसके सहयोगी राजेश कुमार यादव महंत, उमाकांत, राहुल और सतीश को आरोपी बनाया गया है. कुटियाल ने कहा, “ऐसा आरोप है कि कृष्णा शुक्ला ने 9 महीने पहले खुद पर हमला किया था और जितेंद्र पांडे को फंसाया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.”
Read more – Chalo Delhi: Rajasthan Farmers after Being Invited by Farmers at Delhi Border
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक