बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी की मौत हो गई। गोली धर्मेंद्र भाटी के कंधे को चीरती हुई छाती में जा घुसी। आनन फानन में भाजपा नेता को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से शादी के खुशियों के बीच मातम पसर गया।

भाजपा नेता को लगी गोली

बताया जा रहा है कि जिले के ककोड़ कस्बे से दूल्हा शिवम की बारात चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव पहुंची थी। शादी की रस्में शुरू होने जा रही थी। इसी दौरान दुल्हन पक्ष के खानपुर निवासी सुग्रीव सोलंकी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान अचानक उनकी पिस्टल में गोली अटक गई। सुग्रीव सोलंकी बार-बार ट्रिगर तबाने का प्रयास कर रहा था लेकिन पिस्टल नहीं चली।

READ MORE: UP वाले जरा ध्यान दें! जन्म प्रमाण पत्र के सबूत के रूप में आधार कार्ड नहीं होगा मान्य, लाखों लोगों को करना होगा दिक्कतों का सामना

भाजपा नेता की मौत

इसी बीच अचानक पिस्टल से गोली चल गई और सीधे कुर्सी पर बैठे अजय नगर निवासी BJP नेता धर्मेंद्र भाटी को जा लगी। गोली सीधे धर्मेंद्र भाटी के हाथ को चीरती हुई सीधे उनके सीने में धंस गई। जिससे मौके पर कोहराम मच गया और उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी की मौत हो गई। घटना के बीच, दूल्हे शिवम के विवाह की रस्में किसी तरह निभाई गईं, लेकिन पूरे गांव और परिवार में शोक का माहौल छा गया।

READ MORE: बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल: आधा दर्जन जिलों में नए BSA की तैनाती, तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बुलंदशहर एसपी सिटी शंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया। एसपी सिटी ने तुरंत आरोपी सुग्रीव सोलंकी को अरेस्ट करने का आदेश दिया। पुलिस ने भाजपा नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बता दें कि धर्मेंद्र भाटी भाजपा के जिला मंत्री रह चुके हैं और पार्टी से अब भी जुड़े थे।