आगरा । उत्तरप्रदेश के आगरा के होटल कन्वेंशन सेंटर में पंचायती राज सम्मेलन का कार्यक्रम हो रहा था। इसी दौरान मंच पर कुर्सी न मिलने की वजह से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा भड़क गए। कार्यक्रम के बीच में ही उन्होंने आयोजकों को खरी खोटी सुनाई और चिल्ला-चिल्लाकर अपनी भड़ास निकाली।
भाजपा विधायक ने चिल्लाते हुए कहा “5 बार का विधायक हूं, क्या हम नीचे बैठेंगे ? 3 और 1 बार के विधायक को मंच पर जगह दी गई, ये कोई तरीका है। छोटेलाल वर्मा का गुस्सा देखकर BJP के ही विधायक चौधरी बाबूलाल भी नाराज हो गए। उन्हें भी मंच पर कुर्सी नहीं मिली थी। वह भी कहने लगे कि आयोजकों को व्यवस्था करने का सलीका ही नहीं है।
READ MORE : खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान… प्रियंका ने BJP पर बोला तीखा हमला
पंचायती राज के कार्यक्रम में भाजपा के विधायकों के अलावा कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी मौजूद थे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पंचायती राज के अधिकारी नाराज विधायकों को समझाते हुए दिखाई दे रहे है।