बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा सदर के BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी एक बार फिर सुर्खियो में है। उन्होंने SDM बबेरू को फोन पर जमकर फटकार लगाई है। लगभग धमकी भरे स्वर में उन्होंने कहा कि मनमानी करोगे तो आकर तुम्हे ठीक कर देंगे… जिसका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बुलडोजर एक्शन से नाराज विधायक

बताया जा रहा है कि बांदा जिले में गोलू पाण्डेय नाम के व्यक्ति के घर को SDM रजत वर्मा ने बिना नोटिस दिए 4 जेसीबी से गिरवा दिया। आरोप है कि बीजेपी नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल की शह पर यह कार्रवाई हुई, जिनकी नजर इस जमीन पर है। जिसको लेकर विधायक SDM पर बुरी तरह भड़क गए।

READ MORE : यूपी के किसान हुए खुशहाल’, CM योगी बोले- एक साल में 3-3 फसल ले रहे अन्नदाता, 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा दी

यह पूरा मामला जिले के बबेरू का है। जहां 11 जुलाई दिन शुक्रवार को SDM बबेरू ने गोलू पाण्डेय नाम के एक व्यक्ति का घर बुलडोजर से गिरवा दिया गया था। पीड़ित पक्ष ने विधायक विधायक प्रकाश द्विवेदी से शिकायत की थी। जिसके बाद विधायक प्रकाश द्विवेदी शनिवार को मौके पर पहुंचे और फोन करके बबेरू एसडीएम को जमकर हड़काया।