लखीमपुर-खीरी। भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने सुरक्षा में लगाए गए 2 गनर वापस कर दिए है. ये दो गनर विधायक से मारपीट के बाद बढ़ाए गए थे. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर विधायक ने दोनों गनर को लौटा दिया है. वहीं पुलिस अधिकारी विधायक को मनाने में लगे हुए हैं.

बता दें कि विधायक से मारपीट के बाद एसपी ने विधायक की सुरक्षा में दो गनर और बढ़ा दिए थे. विधायक ने पुलिस को घटना की तहरीर भी दी है. जिस पर अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. जिससे आहत होकर विधायक ने दोनों गनर को वापस दिया है. इधर, विधायक को मनाने ASP पवन गौतम और सीओ सदर पहुंचे थे. लेकिन विधायक ने मिलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों अधिकारी विधायक के घर से बेरंग लौटे गए.

इसे भी पढ़ें- थप्पड़ कांड: BJP विधायक की पिटाई करने वाले वकील को करणी सेना ने किया सम्मान

ये है पूरा मामला

बता दें कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा चुनाव स्थल पर गए थे. जहां पर बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी चुनावी समर में ताल ठोंक रहीं थीं. चुनाव में धांधली और मत पत्रों में गड़बड़ी को लेकर विधायक मयअमला चुनाव स्थल पर गए थे. जहां पर अवधेश सिंह के साथ उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद विधायक की थप्पड़ों और लातों से जमकर पिटाई हो गई.