लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पीलीभीत से BJP सांसद वरुण गांधी एक बार फिर किसानों के समर्थन में उतर गए हैं. लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और किसान परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है. वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो से ‘भाजपा’ शब्द हटा ल‍िया है.

बता दें क‍ि वरुण गांधी ने सोमवार सुबह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र ल‍िखकर लखीमपुर खीरी ह‍िंसा मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी और पीड़ितों के पर‍िवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की थी. इससे पहले योगी सरकार द्वारा गन्‍ने का रेट 350 रुपए क्विंटल घोषित करने पर बीजेपी सांसद ने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा था क‍ि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप 400 रुपए का रेट घोषित करें.

पत्र में लिखीं ये बातें

वरुण गांधी ने सीएम योगी को ल‍िखे पत्र में कहा है क‍ि लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को निर्दयतापूर्वक कुचलने की जो हृदय विदारक घटना हुई है, उससे सारे देश के नागरिकों में एक पीड़ा और रोष है. इस घटना से एक दिन पहले ही देश ने अंहिसा के पुजारी महात्मा गांधीजी की जयंती मनाई थी. अगले ही दिन लखीमपुर खीरी में हमारे अन्नदाताओं की जिस घटनाक्रम में हत्या की गई वह किसी भी सभ्य समाज में अक्षम्य हैं. आन्दोलनकारी किसान भाई हमारे अपने नागरिक हैं. यदि कुछ मुद्दों को लेकर किसान भाई पीड़ित हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध प्रर्दशन कर रहें हैं तो हमें उनके साथ बड़े ही संयम एवं धैर्य के साथ बर्ताव करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – जानिए किसने लगाई लखीमपुर खीरी हिंसा की चिंगारी, 8 लोगों की मौत के बाद, बिगड़े हालात, किसान आक्रोशित

शहीद हुए किसान भाइयों को श्रद्धांजलि

भाजपा सांसद ने आगे पत्र में ल‍िखा है क‍ि हमें हर हाल में अपने किसानों के साथ केवल और केवल गांधीवादी व लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में ही संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए. इस घटना में शहीद हुए किसान भाइयों को श्रद्धांजलि देते हुए मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करता हूं. मेरा आपसे निवेदन है कि इस घटना में संलिप्त तमाम संदिग्धों को तत्काल चिन्हित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस विषय में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई द्वारा समयबद्ध सीमा में जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाना ज्यादा उपयुक्त होगा. इसके अलावा पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा भी दिया जाए. कृपया यह भी सुनिश्चित करने का कष्ट करें कि भविष्य में किसानों के साथ इस प्रकार का कोई भी अन्याय या अन्य ज्यादती ना हो. आशा है इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आप मेरे निवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे.

किसान महापंचायत का भी कर चुके हैं समर्थन

इससे पहले भी वरुण गांधी ने कई बार किसनों का आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं. वरुण गांधी मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का समर्थन किए थे. बीजेपी नेता ने सरकार से किसानों का दर्द समझने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान अपने ही हैं. उन्होंने कहा था कि हमें किसानों का मत समझना होगा. हमें किसानों के साथ मिलकर साझा समाधान पर पहुंचना चाहिए. बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने करनाल में हुए लाठीचार्ज की भी आलोचना की थी. वरुण गांधी ने लाठीचार्ज को लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया था.

Read more – Akhilesh Yadav Detained; Punjab Govt Beseech Landing Right for CM