लखनऊ. पीलीभीत के भाजपा सांसद वरूण गांधी लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. अब उन्होंने फिर नौजवानों की समस्याओं को लेकर अपनी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो जाता है.
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो. रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतजार में हैं. सेना में भर्ती का भी वही हाल है. आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?’
पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 2, 2021
बता दें कि यूपी में बीते रविवार यानी 28 नवंबर को UP TET परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था. ऐसे में परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस मामले में यूपी एसटीएफ जांच कर रही है. इस परीक्षा का आयोजन पीएनपी ने कराया था. संजय उपाध्याय को परीक्षा नियामक प्राधिकारी बनाया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मंगलवार को संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया था.