बाराबंकी. जिले में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में 30 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है. जिसका गुरुवार को बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने फीता काटकर औपचारिक उद्धघाटन किया.
इस अवसर पर डीएम डॉ. आदर्श सिंह, एसपी यमुना प्रसाद, सीडीओ एकता सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सीएमओ, सीएमएस और तमाम कर्मचारी मौजूद रहे. उद्धघाटन में पहुंचे सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही सिरौलीगौसपुर में 100 सैय्या का कोविड अस्पताल भी शुरू हो जाएगा. वहां व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. शीघ्र ही कोविड मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें – यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए केस, रिकवरी रेट बढ़कर 86 फीसदी
उद्धघाटन समारोह में विधायक दरियाबाद सतीश चंद्र शर्मा, विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी और विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत, बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे. सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिले में कोविड संक्रमित अचानक बढ़ जाते हैं तो उनके बेहतर इलाज के जिले के तीन कोविड अस्पताल हिन्द मेडिकल कॉलेज, मेयो मेडिकल कॉलेज व शेरवुड अस्पताल नाकाफी थे. जिसमें बाहरी जिले के तमाम संक्रमित मरीजो का इलाज के लिए भर्ती होते थे. जिले के कोविड संक्रमितों का बेहतर इलाज नहीं हो पाता था. इस 30 बेड के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जिससे ऑक्सीजन के कमी से किसी भी कोविड संक्रमित को इलाज के लिए परेशानी न उठानी पड़े और उनकी जान बच सकेंगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक