नई दिल्ली. भाजपा सांसद के कांग्रेस में शामिल होने की पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में कहा गया कि गया कि दुख भरे दिन बीते रे भैया अब सुख आयो रे सुस्वागतम. पोस्टर सोशल मीडिया पर डाले जाने के तुरंत बाद तेजी से वायरल होने लगा है. पोस्टर में वरुण गांधी के साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर भी दिखाई दे रही है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी की तस्वीर सोनिया गांधी के साथ वायरल होने से कांग्रेस में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है. वहीं वरुण गांधी ने कहा कि यह सब अफवाह है, इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. हालांकि गांधी परिवार की एकजुट होने के सवाल पर वरुण गांधी चुप्पी साध लेते हैं. वरुण गांधी का कहना है कि समय आने पर आपको सब कुछ पता चल जाएगा मैं अभी से कुछ भी नहीं कह सकता.
इसे भी पढ़ें – सरकार की आलोचना कर रहे थे भाजपा सांसद, अब वरुण और उनकी मां मेनका BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से वरुण गांधी भाजपा के खिलाफ लगातार बगावती बयान दे रहे हैं. लखीमपुर खीरी मामले में भी वरुण गांधी ने योगी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके पहले भी किसानों को मिलने वाले गन्नों की कीमत पर वरुण गांधी ने सवाल उठाए थे. वरुण गांधी के बगावती बयानों का ही असर था कि भाजपा ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची से वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी दोनों को बाहर कर दिया है.