वाराणसी । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी हार मिली है। चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर विपक्ष ईवीएम मशीनों पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के आरोपों पर भाजपा सांसद रवि किशन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा देश की जनता अब हंस रही है, ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते है। जब ये जीत जाते है, तब ईवीएम मशीन ठीक रहता है और जब हारते है तो सवाल उठाना शुरु कर देते हैं। चिदंबरम साहब के बेटे ने पार्लियामेंट के बाहर कहा कि मुझे ईवीएम पर कोई डाउट नहीं है।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : नहीं रहे पूर्व विधायक बाबा रामनाथ यादव, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
पीएम ने राजनीति के स्तर को ऊंचा उठा दिया
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि इन सब बातों की वजह से कांग्रेस हार रही है। आप जब इस प्रकार की बचकानी बातें करोगे तो बोका टाइप लगोगे। अब राजनीति का लेवल बढ़ चुका है, पीएम मोदी ने राजनीति के स्तर को काफी ऊंचा उठा दिया है। भाजपा का स्ट्राइक रेट देखिए और कांग्रेस का स्ट्राइक रेट देखिए। ये लोग किस लेवल पर चले गए हैं, अब ये खत्म हो जाएंगे। कांग्रेस जिसके साथ भी जुड़ती है उसे लेकर डूबती है।
यह भी पढ़े : टूरिज्म की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान, दुधवा में हेलीकाप्टर सेवा और लखीमपुर महोत्सव का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश का चुनाव ऐतिहासिक
जीते तो ईवीएम अच्छा है और हारते है, तो ईवीएम को गरियाते है ये गलत बात है। उत्तर प्रदेश का चुनाव ऐतिहासिक रहा। 9 में से 7 सीटें बता रही है कि 2027 में हम ऐतिहासिक जीत की ओर जा रहे हैं। युवाओं, महिलाओं, बेटियों, बुजुर्गों में जो सनातनी जागरूकता आई है वो बड़ा काम आया है। पीएम मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। जिसका फायदा हमे चुनाव में देखने को मिलता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक