मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की बड़ी महापंचायत हो रही है. महापंचायत में करीब 10 लाख किसान शामिल हुए हैं. BJP सांसद वरुण गांधी अब खुलकर किसानों के समर्थन में आ गए हैं. वरुण गांधी ने मुजफ्फरनगर में जारी किसान महापंचायत का समर्थन किया है. बीजेपी नेता ने सरकार से किसानों का दर्द समझने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान अपने ही हैं.

BJP सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि हमें किसानों का मत समझना होगा. हमें किसानों के साथ मिलकर साझा समाधान पर पहुंचना चाहिए. बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने करनाल में हुए लाठीचार्ज की भी आलोचना की थी. वरुण गांधी ने लाठीचार्ज को लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया था.

इसे भी पढ़ें – किसान महापंचायत : मुजफ्फरनगर में लाखों किसानों ने की आवाज बुलंद, पहुंचे राकेश टिकैत

यूपी के मुजफ्फनगर में किसानों की महापंचायत जारी है. करीब दस लाख किसानों की महापंचायत में शामिल होने का दावा किया जा रहा है. देश भर के विभिन्न राज्यों से किसान मुजफ्फरनगर पहुंच कर केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. यहां किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा है.

Read more – Protesting Farmers Hold ‘Kisan Mahapanchayat’ in Muzaffarnagar Today