अंकित मिश्रा, बाराबंकी. गुरुवार को बाराबंकी जिले के लगभग सभी ब्लाकों में प्रमुख पदों के उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया. इस बीच बंकी ब्लाक में बीजेपी को कोई प्रमुख प्रत्याशी न मिलने पर सपा विधायक सुरेश यादव की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख आशा यादव को निर्विरोध प्रमुख घोषित कर दिया गया. जिससे एक बार फिर सपा विधायक सुरेश यादव की कब्जेदारी ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर बनी रही. इसे सपा विधायक के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के द्वारा विधायक को वाकओवर देना निकल कर आया. कुछ इसी तरह लंबे समय से विपक्षी दलों के कब्जे में रही हरख ब्लाक की प्रमुख की कुर्सी पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र वर्मा के खास बीजेपी प्रत्याशी रवि रावत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उसके बाद अपराह्न 3 बजे तक किसी भी दल का कोई प्रत्याशी निकल कर सामने नहीं आया जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी रवि रावत को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख हरख निर्वाचित कर दिया गया. रवि के निर्वाचित होने पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने रवि को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी. वहीं अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद अन्य किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नही उतारा जिससे रवि को एआरओ ने निर्वाचित घोषित कर दिया.

बताते चलें कि हरख ब्लाक की कुर्सी पर सपा का कब्जा था. यहां पर सपा नेता मुख्तार शाह के प्रत्याशी का कब्जा था, लेकिन इस बार सपा काफी पीछे दिखाई पड़ी और उसने किसी भी प्रत्याशी को उतारने का साहस नहीं जुटा सकी. वहीं निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद रवि भी काफी उत्साहित दिखाई पड़े. सांसद उपेंद्र सिंह रावत और पूर्व प्रमुख सुरेंद्र वर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करने से नहीं चुके और पार्टी को भी धन्यवाद दिया.