मैनपुरी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कई लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव टकहिया और सलूकनगर में धमकी भरे बोर्ड लगाए गए हैं. बोर्ड पर लिखा है कि ‘BJP वालों का इस गांव में आना सख्त मना है. जानमाल की स्वयं रक्षा करें. किसान एकता, सलूकनगर करहल मैनपुरी उत्तर प्रदेश.’ यह बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.
पुलिस का कहना है कि यह घटना फर्जी है. वहीं लोगों का कहना है कि बोर्ड पर इस प्रकार की धमकी की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और पुलिस की टीम ने इस प्रकार के धमकी भरे बोर्डों को हटवाया है. इस तरह के कृत्यों में एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – UP NEWS : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर BJP नेता को नोटिस
बरनाहल थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव में गई थी. पर वहां पर इस तरह का कोई भी बोर्ड नहीं मिला है. इस तरह की घटना की जानकारी ग्रामीणों से भी ली गई परंतु इस प्रकार की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. यह किसी अराजकतत्व ने एडटिंग करके यह बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
Read also – Major Setback to Congress, After Senior Leader Shifts to BJP
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक