लखनऊ. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लखनऊ बुलाया है. यहां लखीमपुर हिंसा को लेकर बातचीत हो सकती है. स्वंत्रदेव सिंह ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा था कि नेतागिरी का मतलब फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं होता है.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने पर लगाए जा रहे कयासों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अजय मिश्र को लखनऊ बुलाया है. वहीं, खबर ये भी है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वतंत्र देव सिंह को दिल्ली बुलाया है. लखीमपुर कांड ने भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. सरकार ने मंत्री पुत्र आशीष मिश्र को गिरफ्तार करने में हिचक दिखाई उससे जनता में साफ संदेश गया कि सरकार उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा, प्रदेश भाजपा भी टेनी को लेकर सहज नहीं लग रही है.

रविवार को स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बयान दिया कि हम नेतागिरी में किसी को लूटने या फॉर्च्यूनर से कुचलने के लिए नहीं आए हैं. उनका संदेश साफ था कि अब अनुशासनहीनता और पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.