लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी कर दी है. इसमें आजमगढ़ और महाराजगंज के प्रत्याशी शामिल हैं.
भाजपा ने पंचायत चुनावों के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी की है. अभी तक कुल 22 जिलों की सूची तैयार की है. एक-एक कर जिलों की सूची जारी की जाएगी. दूसरी बैठक के बाद महराजगंज और आजमगढ़ की सूची जारी हुई है.
इसे भी पढ़ें – हरौनी में जिला पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान हुआ विवाद, कई घायल, गाड़ियों के टूटे शीशे
आजमगढ़ जिले के 84 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, जिसमें पार्टी ने स्थानीय समीकरण को तरजीह दी है. इसके अलावा महराजगंज के 47 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.
पूरी सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें – आज़मगढ़ महराजगंज
इसे भी पढ़ें – UP Government Trembled after the Allahabad High Court Dismisses 94 NSA cases