लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में 30 नेताओं के नाम शामिल हैं. पहला नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है. वहीं केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि लखीमपुर खीरी में टेनी की गाड़ी ने किसानों को रौंद दी थी. इस हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.
उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी , जनरल वी के सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा, संजीव बालियान, जसवंत सैनी, अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, भूपेंद्र सिंह, बी एल वर्मा, एस पी सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को भी भाजपा ने पहले चरण के चुनाव के लिए अपना स्टार प्रचारक बनाया है. कांता कर्दम, रजनीकांत माहेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौड़ और भोला सिंह भी भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.