लखनऊ. सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए. इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है.

आलोक अवस्थी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं इंतिज़ार कर रहा था कि आप कब दावा करेंगे की यह नहर तो आपने ही बनायी है मोदी जी तो केवल फ़ीता काटेंगे. गोरखपुर का खाद कारख़ाना, AIIMS, कुशीनगर एयरपोर्ट, मूँडेरवा, पिपराईच, रमाला चीनी मिलें आपने ही तो बनवायी है ! आप नहीं होते तो प्रदेश की न जाने क्या हालत होती! सपने से जगिए.’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सरयू-राप्ती मुख्य नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे. मोदी पांच नदियों तथा नौ जनपदों को जोड़ने वाली इस राष्ट्रीय परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जिसका काम 1971 में शुरू किया गया था, लेकिन इसको अंजाम तक लाने का काम उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है.