लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 27 जून को फतेहपुर व बांदा में प्रवास पर रहेगें. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कल 27 जून को सुबह 11ः45 बजे गोविन्दपुरी इण्टर कालेज, शाह, फतेहपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे और विद्यालय परिसर में ही वृक्षारोपण करेगें.

सिंह बांदा में दोपहर 12ः30 बजे ब्लाक तिन्दवारी पीएचसी केन्द्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेगे. इसके बाद बांदा के भाजपा जिला कार्यालय पर बांदा और चित्रकूट जनपद के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करेगें. साथ ही वृक्षारोपण करेगें. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना काल में दिवंगत हुए पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेगें.

इसे भी पढ़ें – बंगाल हिंसा के विरोध में BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बैठे धरने पर

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कल शाम 4ः30 बजे भाजपा कार्यालय महोबा पहुंचेगें. कार्यालय में महोबा व हमीरपुर जनपद के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करेगें. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना काल में दिवंगत हुए पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेगें.

Read more – PM Meets Yogi Adityanath: “Ayodhya a City By and For Every Indian”