बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी खुद को बूथ स्तर तक मजबूत करने का प्रयास कर रहीं है. जिसके लिए बाराबंकी जिले में प्रवास पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बाराबंकी जिले के बंकी ब्लाक अंतर्गत चार बूथ अध्यक्षों के घरों पर चौपाल लगाई और बूथ जीता तो चुनाव जीता का मूल मंत्र देकर कार्यकर्ताओं जोश बढ़ाया.

साथ ही सभी को दीपावली की बधाई देते हुए उपहार के पैकेट में ‘तोरण द्वार’ और ‘कमल दीपक’ भी भेंट किया. वहीं बूथ स्तर के कार्यकर्त्ता प्रदेश अध्यक्ष को आपने बीच पाकर काफी उताहित दिखे. प्रदेश अध्यक्ष के जनपद प्रवास के कार्यक्रम में सांसद उपेंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

जनपद प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से करने की कठोर शब्दों मे निंदा करते हुए कहा कि जिन्ना भारत के बंटवारे के दोषी हैं जबकि सरदार पटेल एक तपस्वी एक त्यागी व्यक्ति थे भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं. उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया.