लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में खलबली मची हुई है. लगातार मंत्री और विधायक पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. इसको लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह का ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘जो छोड़ कर गए हैं वह अपने पारिवारिक कारणों की वजह से गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या जी खुद मंत्री थे, उनकी बेटी सांसद थी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे. भाजपा उनके समर्थकों को टिकट देती है, लेकिन एक ही परिवार को टिकट नहीं दे सकती.

दया शंकर सिंह ने कहा कि दारा सिंह ने पार्टी इसलिए छोड़ी क्योकि वह अपनी सीट बदलना चाहते थे. अपने व मंत्री स्वाति सिंह की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि अगर मैं लड़ूंगा तो स्वाति सिंह नहीं लड़ेगी. अगर वह लड़ेगी तो मैं नहीं लड़ूंगा. पार्टी निर्णय लेगी हम दोनों में किसे लड़ना है. बता दें कि सरोजनीनगर विधानसभा से प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह व उनकी पत्नी मंत्री स्वाति सिंह दावेदारी ठोक रही है.