बलिया। नए कृषि कानून को लेकर देशभर के किसान विरोध कर रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगभग चार महीने से डटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने की पुरजोर वकालत की है.
राम इकबाल सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नए कृषि कानून बनाने से पहले किसानों से राय-मशविरा करना चाहिए था. अगर किसानों को विश्वास में लेकर यह कानून बनाए होते तो वे आंदोलन नहीं करते. पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बना देना चाहिए और इस मूल्य पर खरीद ना होने को संज्ञेय अपराध घोषित कर देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – किसान आंदोलन की आग एमपी पहुंची, राकेश टिकैत ने की महापंचायत
उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को नुकसान हो रहा है. सरकार ने पिछले साल की तुलना में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मात्र 50 रुपए की वृद्धि की है, जबकि डीजल और खाद की कीमतों में वृद्धि के कारण कृषि उत्पादन की लागत कई गुना बढ़ गई है.