लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को लाखों किसानों ने महापंचायत की. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. किसान महापंचायत को लेकर भाजपा ने राकेश टिकैत पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि राकेश टिकैत तीन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. उन्हें सरकार ने बता दिया है कि मंडी और एमएसपी जारी रहेगी और किसान की जमीन नहीं जायेगी. इन मुद्दों को छोड़कर अब वे सारी बातें कहते हैं. वे दो चुनाव लड़ कर अपनी जमानत जब्त करवा चुके हैं. उनकी राजनितिक महत्वकांक्षा जोर मार रही है.

आलोक अवस्थी ने कहा कि राकेश टिकैत को किसान आंदोलन का चोला उतार कर खुलकर राजनीति में आना चाहिए. जनता उनसे पूछेगी जब मुजफ्फरनगर दंगा हो रहा था, तब वे कहां थे. किसान आंदोलन उन राजनैतिक दलों के द्वारा चलवाया जा रहा है, जिन्हें जनता ने हाशिए पर पहुंचा दिया है. देश का किसान खेतों में है और पिछली बार से भी 10 प्रतिशत अधिक उपज किसानों ने उगाई है. उन्हें मालूम है कि मोदी और योगी किसान की आय बढ़ाने और उसका जीवन खुशहाल बनाने में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें – कोरोना से ज्यादा खतरनाक हैं केंद्र सरकार के कृषि कानून – राकेश टिकैत

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस बार राकेश टिकैत ने नया शिगूफा छोड़ा है. आंदोलन के नाम पर एक धार्मिक नारा अल्लाह हो अकबर उन्होंने लगाया है. आखिर एक आंदोलन के मंच पर धार्मिक नारे का क्या काम. स्पष्ट रूप से राकेश टिकैत राजनीति कर रहे हैं.

Read more – Ravi Shastri Tests Positive for COVID-19, Isolated with Other Staff Members