लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में समाजवादी समर्थित प्रत्याशियों को बड़ी जीत मिली है. जिसके बाद सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बुरी तरह परास्त होने के बाद भी बीजेपी लोकतांत्रिक प्रणाली के विरुद्ध षड्यंत्र करने से बाज नहीं आ रही है. निर्वाचित सदस्यों को डराना-धमकाना और प्रलोभन के जरिए सत्ता का दुरुपयोग कुत्सित इरादों का संकेत है.
अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी को 2022 के आम विधानसभा चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. भाजपा ने कभी देश के लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया है. भाजपा सरकार की कुरीतियां प्रदेश के लोगों को भारी पड़ रहीं हैं. बीजेपी यूपी पंचायत चुनाव में जीते लोगों को धमका रही है. प्रशासन की मिलीभगत से आपदा को अवसर बनाने वाले लोगों की जिंदगियों से खेल रहे हैं. अब तो कोरोना संक्रमण प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है. शहरों के मुकाबले गांवों में स्वास्थ्य ढांचा बेहद कमजोर है.
इसे भी पढ़ें – आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी को किया आग के हवाले, पुलिस ने भाग कर बचाई जान
यादव ने कहा कि, इतना समय बीत जाने के बाद भी हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन, बेड, उपचार और वैक्सीन की कमी से मौतें हो रही हैं. अधिकारियों की लंबी चौड़ी तथाकथित फौज लगाने के बावजूद कालाबाजारी नहीं रुक रही है. सच तो यह है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग को परेशानी और प्रताड़ना मिल रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Covid Protocol Defied While Devotees Gather in a Temple in Gujarat to Eradicate Corona