लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 6 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाएगी. इसी दिन से उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में प्रचार की शुरुआत भी करेगी. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा डिजिटल तरीके से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पदाधिकारी और बूथ कार्यकर्ता घर-घर उम्मीदवार का सिंबल और सरकार की उपलब्धियां को लेकर जाएंगे.

मंगलवार को जिला पंचायत के हर वार्ड पर अनुसूचित जाति, ओबीसी, किसान और युवा के लिए सम्मेलन आयोजित करेगी. मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के भाषण के प्रसारण की योजना भी बनाई गई है. भाजपा 6 अप्रैल स्थापना दिवस को उत्सव दिवस के रूप में मनाने के लिए भाजपाई जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं.