शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को 55 सीटों पर मतदान हुआ है. वहीं शाहजहांपुर में पुलिस ने BJP समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और कई कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पिटाई से नाराज भाजपा समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया.

बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने पुलिस पर कई आरोप लगाए .उनका कहना है कि पुलिस ने सपा प्रत्याशी से पैसे लेकर फर्जी मतदान कराया है. कई घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने विधायक रोशन लाल वर्मा और उनके बेटों व समर्थकों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसओ निगोही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. तिलहर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा का आरोप है कि जब वो पुलिस से शिकायत करने आईं तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया, जबकि सपा के प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा और उनके समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों के साथ मारपीट की थी.

इसे भी पढ़ें – यूपी विधानसभा चुनाव : बसपा प्रत्याशी ने लोगों से कहा- भाजपा को करें वोट

एसपी एस आनंद ने बताया कि ईसापुर गांव में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मारपीट की. इसके बाद यह भी आरोप है कि उनके कुछ लोगों को उठाकर ले गए हैं. इसका कोई संबंध मतदान प्रक्रिया और मतदान केंद्र से नहीं है. वहां बवाल होने के बाद काफी संख्या में लोग थाने पर आए. वे सभी गुस्से में थे और हंमागा कर रहे थे. उनको हटाने का प्रयास किया गया. एसपी एस आनंद ने बताया कि तब तक तीन शिकायतें एसओ दिलीप निगोही के खिलाफ भी मिली जिसमें उनके व्यवहार और हाथापाई करने की बात कही गई थी. इस मामले की जांच की जा रही है.