बाराबंकी. भाजपा कार्यालय पर सेवा ही संगठन अभियान से जुड़े कोर सदस्यों की आवश्यक बैठक शनिवार को संपन्न हुई. जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का आव्हान किया.

श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल्य कल्याण योजना, सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला, अनुसूचित जाति और निर्धन लोगों की बेटी की शादी हेतु अनुदान, मुफ्त कोचिंग अभ्युदय जैसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने सेवा ही संगठन अभियान की शुरुआत की है. अभियान से जुड़े पदाधिकारियों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों की सूची बनाकर उन्हें तुरंत इसका लाभ सुनिश्चित कराना भाजपा की प्राथमिकता है. बैठक में जिला अध्यक्ष ने विभिन्न मोर्चो को अभियान की जिम्मेदारियां सौंपी. अभियान के संयोजक शीलरत्न मिहिर ने बैठक का संचालन किया.

इसे भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, CM योगी ने दिल्ली में बैक-टू-बैक बड़े नेताओं से की मुलाकात

उन्होने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए मंडल स्तर तक भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं. इस अवसर पर संदीप गुप्ता, अरविंद मौर्य, रचना श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, राम खेलावन लोधी, सीताशरण वर्मा, रोहित सिंह, अलका पटेल, अलका मिश्रा, नीता अवस्थी, शशि कुमार गुप्ता मौजूद रहे.

Read more – India Records 84,332 New Infections, 4,002 Deaths Observed