बरेली. यूपी के जनपद बरेली में बीएल एग्रो फैक्ट्री में ऑयल चैंबर साफ कर रहे तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में हुआ.
हादसे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन में हड़कंप मच गया. बरेली पुलिस की मीडिया सेल के मुताबिक थाना सीबीगंज क्षेत्र में बीएल एग्रो यूनिट में टैंक की सफाई करते हुए तीन सफाई कर्मचारी बेहोश हो गए थे, जिन्हें एसआरएमएस अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान तीनों की मृत्यु हो गई. शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
मृतकों की पहचान विजय, नीरज और यासीन के रूप में हुई है. घायलों का उपचार भोजीपुरा के एक निजी मेडिकल कॉलेज में किया गया. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. उधर फैक्टरी के मैनेजर प्रेम बाबू शर्मा का कहना है कि मजदूरों की मौत की जांच के लिए दो टीमें लगाई गई हैं.