बाराबंकी. इस वक्त देश में चीन की बीमारी कोरोना का कहर है. वहीं कुछ मुनाफाखोर इस समय को अपने लिए मुफ़ीद मान रहे हैं. बाराबंकी में पुलिस ने बाइक सवार युवक से डेसरेम नामक कोरोना इंजेक्शन की आधा दर्जन शीशियां बरामद की. युवक ने बताया कि ये इंजेक्शन बाजार में मात्र 48 सौ रुपए में बिकता है, लेकिन इसे अधिक मुनाफे के लिए 11 हजार रुपए में बेंचते है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
देश मे एक ओर लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही चला जा रहा है. वहीं ऑक्सीजन की वजह से कइयों को अपनी जान गवानी पड़ी है. इस बीच अचानक लोगों के लिए अच्छी खबर आई है कि मार्केट में आपको ऐसे इंजेक्शन मिल जाएंगे, जिससे आप वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने से बच सकते हैं. वहीं कुछ लोग इसे अपने लिए एक बेहतर धंधा भी मान रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो डॉक्टर सहित चार गिरफ्तार, 34 इंजेक्शन बरामद
बाराबंकी में नगर कोतवाली इलाके के लखनऊ हाई-वे पर स्थित असेनी मोड़ पर बाइक सवार युवक को पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर रोका. उसकी जामातलाशी ली, तो उसके पास से डेसरेम नामक कोरोना इंजेक्शन की आधा दर्जन शीशियां बरामद हुई. जिसके बाद पुलिसिया पूंछतांछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि ये इंजेक्शन बाजार में मात्र 48 सौ रुपए में बिकता है, लेकिन हम इसे अधिक मुनाफ़े के लिए 11 हजार रुपए में बेंचते है. उसके बाद पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी विपिन कुमार वर्मा पुत्र राजनारायण वर्मा निवासी कस्बा व थाना सफदरगंज, बाराबंकी को जेल भेजने की कार्रवाई की है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें