लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान हिंसा की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सत्ता के भूखे योगी के गुंडे चुनाव जितने के लिए नारी का अपमान कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को भाजपा ने बंधक बना लिया और ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान इनके नेता व कार्यकतार्ओं द्वारा अराजकता और हिंसा किया जाना लोकतंत्र का उपहास है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा के लोग सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं और पुलिस प्रशासन लोकतंत्र की हत्या के समय मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही. उन्होंने सिद्धार्थनगर के इटवा ब्लाक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के साथ दुर्व्यवहार और उनकी गाड़ी को तोडा जाना निंदनीय है. इसी तरह हरदोई के साण्डी ब्लाक में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप का पर्चा फाड़ दिया गया.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 8, 2021
सपा प्रमुख ने कहा कि सम्भल, बस्ती का गौर, झांसी के बड़ागांव ब्लाक, सीतापुर में कसमण्डा ब्लाक, कानपुर के बिल्हौर और शिवराजपुर, बुलन्दशहर, ललितपुर, उन्नाव, गाजीपुर, गोरखपुर, महराजगंज के सिसवा, परतावल, पनियरा, सदर, देवरिया के भटनी, चित्रकूट के मानिकपुर और कवीर्, एटा के मारहरा में ब्लाक प्रमुख पद के लिए समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामांकन में भाजपाईयों ने अवरोध पैदा किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि बहराइच में ब्लाक प्रमुख नामांकन के दौरान पुलिस ने पार्टी के नेताओं पर लाठीचार्ज किया यहां पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि और जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव सहित कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए. महाराजगंज के घुघली ब्लाक के सपा समर्थित प्रत्याशी का पचार् भाजपा नेताओं ने छीन लिया. घटना का विरोध करने पर सपा कार्यकतार्ओं को पीटा गया. चुनाव की कवरेज कर रहे कन्नौज में पत्रकारों को पीटकर बंधक बना लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के एजेन्ट की भूमिका में है. यह लोकतांत्रिक प्रणाली को दूषित करने का कृत्य है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों का नामांकन नहीं हुआ है उन्हें अवसर देकर नामांकन कराने की व्यवस्था की जाए अथवा पूरी प्रक्रिया फिर से की जाए. लोकतंत्र का भाजपा ने बहुत अहित किया है. प्रदेश में संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. प्रत्याशियों को धमकी दी जा रही है. कई जिलों में भाजपा ने पचार् नहीं लेने दिया. समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पचेर् छीन लिए गए. उन्होंने कहा कि जनता में भाजपा के विरूद्ध भारी जनाक्रोश है और वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा का पूरा हिसाब-किताब करेगी.
सांसद संजय सिंह ने कहा- तमंचा लोकतंत्र
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘आदित्यनाथजी का “तमंचा लोकतंत्र” चुनाव आयोग ICU में है. उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग नाम की संस्था समाप्त हो चुकी है? लखीमपुर खीरी में ब्लाक प्रमुख की प्रस्तावक अनीता यादव के साथ खुलेआम गुंडागर्दी की गई. ब्लाक प्रमुख का चुनाव रद्द करके सीधे जनता से कराया जाए.
क्या चुनाव आयोग नाम की संस्था समाप्त हो चुकी है?
लखीमपुर खीरी में ब्लाक प्रमुख की प्रस्तावक अनीता यादव के साथ खुलेआम गुण्डागर्दी की गई।
ब्लाक प्रमुख का चुनाव रद्द करके सीधे जनता से कराया जाय। pic.twitter.com/J3WS9w68Kl— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 8, 2021
इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : बीच सड़क पर महिला की साड़ी खींच रहे BJP कार्यकर्ता, VIDEO वायरल