लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन के दौरान जमकर बवाल हो रहा है. कहीं गोलियां चल रही है तो कहीं समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. बस्ती के गौर ब्लॉक में बेकाबू भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी जटा शंकर शुक्ल को ब्लॉक से खदेड़ा. इससे पूर्व प्रमुख महेश सिंह समर्थक और बीजेपी समर्थकों में तनाव है. इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

वहीं चित्रकूट में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की खुली गुंडई देखने को मिली. प्रत्याशी समर्थकों ने खुलेआम रोड जाम कर दिया. बीजेपी के समर्थकों ने सपा प्रत्याशी का नामांकन रोकने की कोशिश की. वहीं नामंकन स्थल के दूसरे गेट में ताला लगा दिया. लेकिन पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. भाजपा प्रत्याशी अरविन्द रालिहा की गुंडई से लोगों में काफी आक्रोश है.

इधर गोरखपुर के चरगावां ब्लाक पर नामांकन करने पहुंची भाजपा प्रत्याशी वंदना सिंह के काफिले पर पथराव हुआ. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. वंदना सिंह के पति रणविजय सिंह ने सपा प्रत्याशी और उनके 500 की संख्या में आए समर्थकों पर पत्थरबाजी का आरोप लगाया. गेट के बाहर सड़क पर जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने सुरक्षित नामांकन स्थल पर पहुंचाया. कई भाजपा समर्थकों को हल्की चोट आई है.

बम व गोलियां चलीं, तीन घायल, मची भगदड़ 

सीतापुर जिले के थाना कमलापुर इलाके में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान गोली व बम चलने से बवाल मच गया. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कसमंडा ब्लॉक में नामांकन के दौरान जमकर बवाल हो गया. नामांकन करने जा रही भाजपा से बागी उम्मीदवार को रोकने को लेकर हुए बवाल के दौरान हथगोले चले और कई राउंड फायरिंग भी हुई. घटना के बाद भगदड़ मच गई. पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी. घटना के बाद तनाव है. फिलहाल पुलिस पूरे हालात को काबू में करने का दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें – ब्लॉक प्रमुख चुनाव : नामांकन से पहले दो प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर मारपीट, कई घायल