बाराबंकी. मसौली थानाक्षेत्र कस्बा सआदतगंज में स्थित कल्याणी नदी के पिपरवा घाट पर गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार की दोपहर हुए बड़े हादसे में मां बेटों समेत 5 लोग डूब गए थे. हादसे की सूचना पर एसपी एसडीएम सीओ समेत भारी पुलिस बल घाट पर पंहुचा था. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पिपरवा घाट से करीब 2 सौ मीटर दूर नदी में ही डूबी 50 वर्षीय मुन्नी पटवा पत्नी मदन पटवा का शव बरामद हो गया था. उसके बाद अंधेरा होने व विजिबिलटी कम होने के कारण नदी में तलाश के लिए चल रहे काम को बंद कर दिया गया था.

सोमवार को एसडीआरएफ व पीएसी फ्लड यूनिट के लोगो ने नदी में डूबे मुन्नी के बेटे नीलेश पटवा व सूरज पटवा पुत्रगण मदन पटवा के शव को नदी से बरामद करने के साथ कल ही नदी में डूबे धर्मेंद्र कश्यप पुत्र सीताराम कश्यप का शव बरामद कर लिया है. दिनभर चले एसडीआरएफ व पीएसी फ्लड यूनिट टीम का नेतृत्व एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर नितेश शुक्ला करते रहे. शव मिलने की सूचना पर कोतवाल मसौली सुमित श्रीवास्तव खुद ही घाट पर पंहुचे और नारायणधर पाण्डेय के शव को जल्द बरामद करवाने का दावा किया है.

खबर प्रेषण तक नदी में अंधेरा होने की वजह से तलाश बंद कर दी गई थी. जबकि बाकी बचे 55 वर्षीय नारायण धर पाण्डेय का शव एसडीआरएफ व पीएसी की 32 वाहिनी की फ्लड यूनिट मंगलवार तक शव बरामद करने की बात कह रही है. वहीं शव मिलने के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. वहीं तत्काल मसौली पुलिस ने बरामद तीनो शवों को कब्जे में लिया है.