लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने शनिवार रात 9 बजे लखनऊ के एसजीपीआईजी में आखिरी सांस ली. लखनऊ में उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर अब विधानमंडल से बीजेपी कार्यालय पहुंच चुका है. यहां कार्यकर्ता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे.

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने लखनऊ में पूर्व सीएम को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. नड्‌डा ने प्रधानमंत्री के सामने ही कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा भी रखा. कल्याण सिंह की ये आखिरी इच्छा थी कि उनके निधन के बाद उनके शव को बीजेपी के झंडे में लिपटाया जाए. उधर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया.

सुबह बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी कल्याण सिंह के आवास पर पहुंची और उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया. मायावती ने यहां पूर्व सीएम के पौत्र से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी पूर्व सीएम के आवास पर मौजूद हैं.