कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. सरपतहां थाना क्षेत्र बासूपुर गांव से बीते मंगलवार को घर से गायब युवती का शव नहर में बहता हुआ मिला. नहर में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को बाहर निकलवाया. महिला के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- मंदिर में मौत का खेलः साधु की डंडा–ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या, जानिए कत्ल की खौफनाक वजह…

बता दें कि बासूपुर निवासी श्रीराम की बेटी बीते मंगलवार को बिना किसी परिवार वालों को सूचना दिए घर से गायब हो गई थी. परिवार वाले पास पड़ोस के गांव और रिश्तेदारी में खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार की सुबह गांव से कुछ दूर नहर में किसी युवती के शव मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते हीं परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान गुमशुदा आरती के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें- ‘हम तुम्हें जूतों से मारेंगे समझ गई’, महिला विधायक नसीम सोलंकी से भाजपा नेता ने की बदतमीजी, ऑडियो वायरल

मृतका के पिता श्रीराम ने बताया कि उसकी पुत्री आरती मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका उपचार बनारस के एक अस्पताल से चल रहा था. बीते मंगलवार को आरती घर वालों से बिना कुछ बताए गायब हो गई थी. परिवार वाले गांव के आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश कर रहे थे. तभी समसुद्दीनपुर गांव स्थित नहर में एक युवती के शव होने की जानकारी मिली. मौके पर जाकर देखा तो शव आरती का हीं था. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया.