अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक ओयो रूम में 9वीं की छात्रा और उसके शिक्षक का शव मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। अभी तक दोनों की आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

छात्रा का शिक्षक से प्रेम संबंध

शिक्षक की पहचान चंद्रभान (24) के रूप में हुई है। वहीं नाबालिग छात्रा की उम्र 14 साल बताई जा रही है। नाबालिग छात्रा का अपने शिक्षक के साथ अफेयर की बात सामने आई है। दोनों का शव रॉयल रेस्पाइट नाम के ओयो रुम में मिला है। इसकी जानकारी तब हुई जब उनसे मिलने एक दोस्त आया था। चंद्रभान ज्वालाजीपुरम का रहने वाला था। वहीं, लड़की बन्नादेवी क्षेत्र की एक कॉलोनी रहने वाली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

READ MORE : खुशियों के बीच मौत का तांडवः बारातियों को बचाने के चक्कर में जा भिड़ी 2 कार, 2 की उखड़ी सांसें, 10 घायल

घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली

बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में छात्रा पढ़ाई कर रही थी। उसी स्कूल में चंद्रभान शिक्षक के रूप में पदस्थ था। स्कूल के बाद नाबालिग उसके घर में कोचिंग पढ़ने जाती थी। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और बात एक-दूसरे के साथ जीने मरने तक पहुंच गई। लड़की घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची उनका गुस्सा फूट पड़ा और वह प्रतिक्रियाएं देने लगे।

READ MORE : हनुमान घाट पर दर्दनाक हादसा : गंगा स्नान के दौरान 4 युवक डूबे, दो की मौत

शिक्षक का रिश्ता भरोसे का होता है

एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक शिक्षक का रिश्ता भरोसे का होता है, लेकिन जब वही मर्यादा तोड़े तो समाज का ताना-बाना हिल जाता है। ऐसे मामलों से यह भी समझ आता है कि हमें बच्चों की भावनात्मक स्थिति और संगति पर समय रहते ध्यान देना चाहिए। दूसरा लिखता है कि मेरे हिसाब से ऐसा कोई अब रिश्ता नही बचा है जो कलंकित न हुआ हो।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें