विक्रम मिश्र, लखनऊ। पुलिस के आलाधिकारी भले ही तरह-तरह की बयानबाजी करते फिर रहे हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि राजधानी लखनऊ में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र जिस महिला की अर्धनग्न अवस्था में मिली थी उसकी दुष्कर्म के बाद मौत की नींद सुलाया गया था। इसका पता तब चला जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई। उसमें महिला के प्राइवेट पार्ट में चोट की पुष्टि हुई है। साथ ही शरीर पर नुकीले धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद कातिलों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई हैं।
महिला के नाजुक अंगों में गंभीर चोट
डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक सौनई कंजेहरा के पास झाड़ियों में 45 वर्षीय महिला का शव मिला था। शिनाख्त न होने की वजह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार को शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक खून निकलने से महिला की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही महिला के नाजुक अंगों में गंभीर चोट मिली है। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
READ MORE: हवस की आग में झुलसी मासूमः 6 साल की बच्ची से युवक ने की दरिंदगी, हैवानियत की घटना जानकर दहल उठेगा दिल
महिला का पति शराब का आदी
बताया जा रहा है कि महिला का पति शराब का आदी है। परिवार में चार बेटियां और एक बेटी है। डीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। गुरुवार को मृतका के परिजन से बात कर और जानकारी की जाएगी। रंजिश समेत सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें