रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार बोलेरो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मौके पर मजदूर की मौत
यह पूरा मामला जिले के लालगंज-रायबरेली मार्ग पर रेलकोच कारखाना के पास का है। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो ने 55 वर्षीय साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: मां, बेटियां और मौत की चुनरीः महिला ने अपनी 3 बच्चियों का घोटा गला, फिर खुद ने भी खत्म कर जिंदगी, आखिर क्या है चारों की मौत का राज ?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय साइकिल सवार रामस्वरूप पुत्र बद्री प्रसाद के रूप में हुई। वे कान्हमऊ निवासी थे और मजदूरी के लिए रेलकोच जा रहे थे। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। फरार बोलेरो चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें