लखनऊ । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्रांत मैसी ने लखनऊ में सीएम योगी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स कि ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

यह भी पढ़े : मोदीनगर के शिव मंदिर में निकाह: भनक लगते ही हिंदू संगठन पहुंचे, जमकर काटा बवाल, दूल्हा-दुल्हन समेत मेहमान गायब

पत्रकार की भूमिका में विक्रांत मैसी

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही है। फिल्म के कलेक्शन भी शानदार निकल कर सामने आ रहे है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट का टैग ले लेगी।

यह भी पढ़े : श्रीकृष्ण जन्म भूमि के मुख्य वादी को मिली धमकी: पाकिस्तान से आया कॉल, मथुरा के मंदिरों, स्टेशनों और HC के बाद SC को भी उड़ाने का वॉइस मैसेज में जिक्र

एमपी में टैक्स फ्री द साबरमती रिपोर्ट

धीरज सरना के निर्देशन में बनी द साबरमती रिपोर्ट, गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी की दुखद घटना पर आधारित है। दर्शकों के साथ साथ पीएम मोदी को भी यह फिल्म पसंद आई है, पीएम ने ट्वीट करके इस फिल्म की सराहना की। वहीं एमपी सीएम डॉ मोहन यादव ने इस फिल्म को MP में टैक्स फ्री कर दिया है।