जौनपुर। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव इस बार खास होने जा रहा है. पंचायत चुनाव में विश्वविद्यालय के छात्र नेता अपनी किस्मत अजमाने जा रहे हैं. साथ ही इस बार पंचायत चुनाव में बॉलीवुड की भी एंट्री हो गई है. फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप रहीं दीक्षा सिंह ने जौनपुर से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने वार्ड संख्या 26 बक्शा से जिला पंचायत सदस्य के लिए पर्चा खरीद भी लिया है. दीक्षा बक्शा विकास खंड क्षेत्र के ही चितौडी गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह की बेटी हैं. पंचायत चुनाव बहुत ही रोचक होने वाला है.
एक्ट्रेस दीक्षा सिंह बॉलीवुड की मायानगरी के बजाय अब गांव की गलियों में वोट मांगने के लिए घर-घर जा रही हैं. उनका कहना है कि बदलाव की सोच लेकर चुनाव में उतर रही हैं. उन्होंने बताया कि वह कालेज के समय से ही प्रतियोगिताओं और राजनीतिक बहसों में हिस्सा लेती आई हैं. पंचायत चुनाव के जरिए वह जमीनी स्तर पर कुछ करके दिखाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि जौनपुर अभी कई शहरों से काफी पीछे है. चुनाव जीतकर वह सारी सुविधाएं यहां तक लानी चाहती हैं.
इसे भी पढ़ें – यूपी पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए 18 जिलों में नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू
दीक्षा सिंह फरवरी-2021 में ही उनके एलबम ‘रब्बा मेहर करें’ ने खूब सफलता बटोरी. इसके अलावा वह लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. उन्होंने बॉलीवुड की ‘इश्क तेरा’ फिल्म की कहानी भी लिखी है. इसके अलावा वह पैंटीन, पैराशूट आयल, स्नैप डील से लेकर कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में काम कर चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें – Corona Updates: India Detours After 11 States & UTs declared Hotspots; Nearly 90,000 Fresh Cases Reported