भदोही. प्रेमी अपनी प्रेमिका की चाहत में इतना पागल हो गया कि मिलने के लिए उन्हें लड़की बनना पड़ा. अपनी माशूका से एक मुलाकात के लिए व्याकुल आशिक ने हाथों में मेहंदी, कलाई में चूड़िया, माथे पर बिंदी, सिर पर नकली बाल लगाकर और साड़ी पहनकर उनके घर चला गया. जैसे ही घर में घुसा, वैसे ही प्रेमी को लड़की के घर के लोग पहचान गए. इसके बाद युवती के परिजनों ने जमकर पिटाई की.

भदोही जिले के गोपीगंज में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए यह अनोखा उपाय खोजा. सोनखरी गांव में एक व्यक्ति के घर मे घुसे लड़के को परिवार वालों ने पकड़ लिया. वह अपनी प्रेमिका से मिल पाता उससे पहले वह अपने महिला का रुप धारण करने वाले युवक की पोल खुल गई. मौके पर जुटे लोग जब तक फोन कर पुलिस को बुलाते तब तक वह एक बाइक पर सवार होकर भाग निकला. मंगलवार की दोपहर एक युवक पूरी तरह से महिला का रुप धारण कर गोपीगंज ज्ञानपुर मार्ग पर स्थित एक चाय पान बेचने वाले के घर मे घुस गया.

इसे भी पढ़ें – आजादी के 74 सालों बाद भी घोड़ी पर सवार हो कर नहीं निकली बारात, इस युवक ने दी चुनौती, फेसबुक पर लिखी यह बात…

घूंघट की ओट में अचानक घर में घुसी महिला को देख परिवार के लोग अवाक रह गए. घर में  घुसी अनजान महिला का हाव-भाव देख परिवार की महिलाओं ने बाहर दुकान पर बैठे लोगों को अंदर बुला लिया. पूछताछ के दौरान उसका पोल खुल गई. उसकी पहचान भी हो गई.

Read more – India reports nearly 1.33 Lakh Daily New Cases; 3,205 Deaths Observed