उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लव ट्रायंगल में 19 साल की युवती उपासना की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जंगल में एक स्कूल बैग, आईडी कार्ड, स्कूल ड्रेस और एक कटा हुआ हाथ पड़ा मिला था। जिसके बाद पता चला की युवती की हत्या करके लाश के टुकड़े करके अलग अलग स्थानों पर फेंक दिए गए। अब पुलिस ने तोहीद की टांग में गोली मारकर उसे अरेस्ट कर लिया हैं। उपासना और तोहीद रिलेशन में थे। आजकल वह किसी और को डेट कर रही थी। इसी बात से नाराज़ तोहीद ने लड़की का कत्ल कर दिया।

READ MORE : पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 2 साल की सजा, दुष्कर्म मामले में पहले ही हो चुकी है जेल

12 कक्षा में पढ़ती थी छात्रा

बताया जा रहा है कि मृत छात्रा उपासना बीजेडी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी और 12वीं क्लास की छात्रा थी। उसके पिता हृदय नारायण होमगार्ड है। दस दिन पहले वो घर से स्कूल के लिए निकली। जब देर शाम तक वापसी नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ी। पहले उन्होंने उसके सहेलियों से पूछताछ की और बाद में जान पहचान के लोगों से संपर्क किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। थक हारकर उन्होंने थाने में उपासना के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करी दी।

READ MORE : CM योगी का लखीमपुर दौरा आज : पॉलीमर प्लांट का करेंगे शिलान्यास, गिरी स्टेडियम में करेंगे जनसभा को संबोधित

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस ने मुताबिक मृत छात्रा के तौहीद नाम के युवक से संबंध थे। मृतका अक्सर आरोपी से पैसों की मांग करती थी। पुलिस के मुताबिक इस बीच छात्रा के दूसरे युवक से संबंध हो गए और पहले प्रेमी को वह इग्नोर करने लगी। इस बात की जानकारी जब युवक तौहीद को हुई तो उसे शक हुआ, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। 10 फरवरी को आरोपी युवक ने फोन कर छात्रा को मिलने के लिए बुलाया, जहां उसने छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को छिपा दिया। आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक छात्रा के शव के अवशेष को बरामद किया है और उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।